बंद करे

मगहर (संत कबीर चौरा)

प्रबुद्ध गुरु कबीर ने जनवरी 1518 में , हिंदू कैलेंडर के अनुसार विक्रम संवत 1575 में माघ शुक्ल एकादशी में अपने शरीर को छोड़ दिया। वह मुसलमानों और हिंदुओं द्वारा समान रूप से प्रिय थे, और उनकी मृत्यु पर दोनों मुसलमानों और हिंदुओं द्वारा क्रमशः एक मजार (समाधि) और समाधि निर्मित है एव उनके मजार और समाधि के पास एक तरफ खड़े होते हैं। मकर संक्रांति 14 जनवरी को यहां एक वार्षिक त्यौहार आयोजित किया जाता है। कबीर ने काशी के ऊपर मगहर को चुन लिया क्योंकि एक प्रबुद्ध आत्मा के रूप में वह इस मिथक को दूर करना चाहते थे कि कोई भी अपने जीवन के अंतिम समय मगहर मे होने से उसका जन्म उसके अगले जीवन में एक गधे के रुप मे होता है ।

फोटो गैलरी

  • कबीर चौरा (समाधि स्थल ) मगहर सन्त कबीर नगर
  • मगहर मे सन्त कबीर दास जी की प्रतिमा

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

मगहर सन्त कबीर नगर से निकटतम एयरपोर्ट गोरखपुर मे है जो 40 कि0मी0 दूरी पर स्थित है।

ट्रेन द्वारा

मगहर सन्त कबीर नगर रेल मार्ग से जुडा हुआ है। निकटतम रेलवे स्टेशन मगहर है ।

सड़क के द्वारा

मगहर सन्त कबीर नगर सडक मार्ग से भी जुडा है। यहा पर गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद एव लखनऊ से राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पहुचा जा सकता है ।